Breaking News

लाला लाजपत राय बाल विद्या मंदिर के प्रिंसिपल को किया गया सम्मानित

रामगढ़ l मारवाड़ी सेवा संघ द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष में श्रीमती सुधा जैन,प्रिंसिपल लाला लाजपत राय बाल विद्या मंदिर को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गयाlश्रीमती सुधा जैन विगत 20 वर्षों से प्रिंसिपल के रूप में लाला लाजपत राय बाल विद्या मंदिर में सेवा प्रदान कर रही हैl उनके समर्पण और मेहनत से शिक्षा को एक नया आकार दिया हैl
आपने वर्षों से अपने ज्ञान और अनुभव से बच्चों को संजीवनी दी हैlआपके इस अमूल्य योगदान के लिए हम अपनी ओर से कृतज्ञता प्रदान करते हैं lआपको सम्मानित करके संघ परिवार अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हैlसम्मानित करने के लिए संघ परिवार के अध्यक्ष किशोर जाजू, महामंत्री अशोक अग्रवाल,मीडिया प्रभारी रमेश बौंदिया,निर्मल गोयल एवं रामधन शर्मा उपस्थित थे