Breaking News

कंडेर पंचायत के डेलिया पत्थर नदी में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनेगा उच्च स्तरीय पुल:अंबा प्रसाद

भुरकुंडा।पतरातु प्रखंड क्षेत्र के कंडेर पंचायत के डेलिया पत्थर नदी में साढ़े तीन करोड़ की लागत से स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर उच्च स्तरीय पुल बनेगा। इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। विधायक अंबा प्रसाद ने इस अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से पुल निर्माण में लगभग 3 करोड़ 54 लाख 19 हजार की लागत आएगी। उक्त पुल निर्माण होने से कंडेर पंचायत समेत आसपास के कई सुदूरवर्ती गांव के लोग लाभान्वित होंगे।
विधायक अंबा प्रसाद के अनुशंसा पर कंडेर पंचायत एग्री स्मार्ट विलेज बना हैl जिसके बाद पंचायत में कई योजनाओं को धरातल पर उतर गया है उक्त पुल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त होने से स्थानीय ग्रामीणों में काफी हर्ष है।