भुरकुंडाlरामगढ़ जिले के बरका सयाल क्षेत्र के भुरकुंडा एकेसी अस्पताल में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा सतकर्ता जागरूकता अभियान के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाlजिसका शुभारंभ बरका सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर कियाl इस शिविर में मुख्य रूप से सीसीएल हेडक्वार्टर रांची के सीएमएस रत्नेश जैन भी उपस्थित हुए।
उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत डॉ अरुण टोप्पो एमओ, डॉ नदीम अनवर, डॉ अफताब मसरूर, डॉ रिया ने बूके देकर स्वागत किया। बता दें कि शिविर में कुल दो दर्जन लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कियाlजिसमें बरका सयाल क्षेत्र अंतर्गत उरीमारी परियोजना से ज्यादा संख्या में रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को सीएमएस रत्नेश जैन एवं जीएम अजय सिंह,डॉ श्रीमोई मुखर्जी, डॉ मोहाना गांधी नगर रांची ने प्रमाण पत्र प्रदान व उपहार देकर प्रोत्साहित कर सम्मानित किया।