Breaking News

गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश उत्सव को लेकर निशांन साहिब की की गई सेवा

  • गुरुद्वारा साहिब में सजा विशेष दीवान

रामगढ़ l गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश उत्सव को लेकर 2 सितंबर को अखंड साहिब का पाठ रखा गया थाlजिसकी समाप्ति आज सुबह गुरुद्वारा साहिब में हुई। उपरांत आज गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश उत्सव को लेकर निशान साहिब की सेवा की गईlनिशांन साहब की सेवा माता परमजीत कौर भूसरी दलबीर सिंह भूसरी के परिवार वालो की ओर से की गई। मौके पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश उत्सव को लेकर सभी साध संगत को बधाई दी है। गुरुद्वारा साहिब में आज रात्रि में सजेगा विशेष दीवान सजाया जाएगा। जिसमें महान कीर्तनीय बीबी जागीर कौर जालंधर वाली सुरीली आवाज से संगत को निहाल करेगी।रात्रि में लंगर अटूट बरतेगा। मौके पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान परमदीप सिंह कालरा मित प्रधान अमरजीत सिंह सैनी हैप्पी छाबड़ा रघुवीर सिंह छाबड़ा जोगेंद्र सिंह जग्गी रविंद्र सिंह छाबड़ा र्बिटी, जिगर छाबड़ा, कुलवंत सिंह मारवाह शरद चमन यश छाबड़ा तेजिंदर सिंह पप्पू जैसल प्रीतम सिंह सोनू कालरा बबलू छाबड़ा मिंटू छाबड़ा, जसकीरत सिंह नरेंद्र सिंह चमन, गगन कौर जसमीत सोनी चरणजीत कौर जोली आदि आदि बड़ी संख्या में सिख संगत उपस्थित हैl