Breaking News

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

गोला(रामगढ़)।आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को गोला प्रखंड के हेसापोडा पंचायत और रकुवा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मौके पर शिविरों के लिए जिला स्तर से प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला संजय कुमार शांडिल्य एवं अंचल अधिकारी गोला समरेश प्रसाद भंडारी के द्वारा सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ एवं परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया।

इस दौरान अधिकारियों के द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं अबुआ आवास योजना, साइकिल वितरण योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गुरुजी क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं एवं उनके लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी लोगों को दी गई वहीं सभी से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिवरों में भाग लेकर स्वयं लाभान्वित होने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जानकारी देने की अपील की गई। इस कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, रामविनय महतो, कमलेश कुमार महतो, जिला पार्षद सदस्य सरस्वती देवी,मुखिया जाकिर अख्तर सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे।