Breaking News

उपायुक्त से खिलाड़ियों ने की मुलाक़ात

  • प्रतिभाओं को उभारने के लिए हर ज़रूरत होगी पूरी:उपायुक्त

रामगढ़lआज शाम क्षेत्र के खिलाड़ियों ने रामगढ़ जिला उपायुक्त चंदन कुमार से औपचारिक मुलाकात की। उपायुक्त चंदन कुमार ने युवा खिलाड़ियों से खुल कर मुलाक़ात करते हुए न केवल उनका उत्साहवर्धन कियाlबल्कि उनकी चिरलंबित माँग भी पूरी होती दिखी । जूडो एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष विजय मेवाड़ के नेतृत्व में समाहरणालय कार्यालय पहुँचे । श्री मेवाड़ ने खिलाड़ियों के लिये लगभग आठ लाख रुपये के उपकरणों की आवश्यकता जताई । उपायुक्त ने त्वरित पहल करते हुए माँग पूरा करने का रास्ता भी निकाल दिया । खिलाड़ियों के साथ रामगढ़ जिला के कराटे प्रशिक्षक शशि पांडे ब्लैक बेल्ट थे । प्रशिक्षक श्री पांडेय ने खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाओं से अवगत कराया । इस दौरान प्रशिक्षक शशि पांडे ने बताया कि विभिन्न खेलों से जुड़े इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर रामगढ़ जिले का मान बढ़ाया है । साथ ही सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर रामगढ़ जिला से चयनित किए गए।इनमें कराटे की स्पर्द्धा में आर्या प्रगति, रक्षा रानी, नैंसी सिंह, नैतिक वत्स, अंश कुमार, काशवी मेहता, ईशा उमंग, दिशा प्रदान, श्रेष्ठ बनर्जी, आयुष कुमार, आदित्य सिन्हा व अक्षत शौर्य भारद्वाज हैं। जूडो स्पर्द्धा में आलेख कुमार, भूमि चौधरी, चांदनी, पायल धर तथा बॉक्सिंग में संस्कृति कुमारी व नित्या रागनी का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है ।
इस औपचारिक मुलाक़ात में सुमित कुमार, शिक्षक सह अभिभावक डॉ. सुनील कुमार कश्यप, विजय मेहता सहित दर्जन भर से अधिक कई खिलाड़ी व अभिभावक मौजूद थे।
खिलाड़ियों की ज़रूरत को पूरा करने के लिए उपायुक्त चंदन कुमार की इस त्वरित पहल से सभी चेहरे खिले हुए उठे ।जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मेवाड़ व सचिव शशि पांडेय ने उपायुक्त चंदन कुमार के प्रति आत्मीय आभार प्रकट करते हुए विजय मेवाड़ व शशि पांडेय ने कहा रामगढ़ में खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं को उभरने के अब कई अवसर मिलेंगेl