Breaking News

झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने की बैठक

भुरकुंडा। भुरकुंडा पंचायत भवन में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा पतरातू प्रखंड की एक आवश्यक बैठक हरिशंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संचालन बृजेश पांडे ने की बैठक में झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी को जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करते हुए सभी आंदोलनकारी को अलग पहचान कर उनको राजकीय मान सम्मान उनके आश्रितों को रोजी रोजगार एवं नियोजन में 100% अधिकार के गारंटी सभी को सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रुपए देने की मांग को लेकर दिनांक 11 सितंबर 2024 को संपूर्ण झारखंड बंद करने का निर्णय को समर्थन की गई हैlजिसकी तैयारी को लेकर दिनांक 10 सितंबर को शाम 6:00 बजे मतकामा चौक से लेकर भुरकुंडा थाना चौक तक एक विशाल मसाल जुलूस शाम 6:00 बजे निकाली जाएगी। बैठक में सभी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी व्यवसायिक दुकान ट्रांसपोर्टिंग आवागमन को चक्का जाम करने का आंदोलन को सफल करने का निर्णय लिया हैl
बैठक में मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष दर्शनगंजू, आंदोलनकारी संजय मिश्रा, लाल देव मुंडा नरेश गंझू ,उदय मालाकार ,रॉयल एक्का, गांगो बेदिया,शिवशंकर राम, सरहुल मुंडा,झलकू बेदिया, रामधन गंजू,लालू बेदिया,जितेंद्र महतो, योगेंद यादव,बी.डी.सिंह,मोहन तिवारी,रबिंदर प्रसाद,कुलदीप मेहता,शिवशंकर भुइयां,बागेश करमाली,बिनोद करमाली सहित अन्य लोग उपस्थित थे।