Breaking News

नशीली इंजेक्शन बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामगढ़। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि ब्लू रंग की स्कूटी PB32D1566 में एक युवक नशीली इंजेक्शन बेचने के लिए रांची रोड़ से रामगढ़ की ओर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम के द्वारा रांची रोड़ श्री निकेतनम मार्बल दुकान के निकट छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान ब्लू रंग स्कूटी में सवार दयानंद भगत उर्फ दुखू साव उर्फ राजा उम्र 45 वर्ष को पुलिस ने पकड़ा। स्कूटी में रखें थैले में जांच पड़ताल करने के बाद उसमें से 300 पीस नशीली इंजेक्शन मिला। पकड़े गए नशीली इंजेक्शन और स्कूटी के साथ युवक को गिरफ्तार कर थाना लेकर आई। पूछताछ करने पर पता चला कि नशीली इंजेक्शन को बेचने के लिए दूसरी जगह जा रहा था। अभियुक्त के बयान पर दो अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना कांड संख्या 272/2024 धारा 22b NDPS एक्ट और 27b (iii) ड्रग्स कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों अभियुक्त दयानंद प्रसाद, राकेश यादव ,सुमित अग्रवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में अनुमंडल पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद,पुअनि आशुतोष कुमार, पुअनि मंजेश कुमार सिंह,सअनि सुजीत कुमार सिंह सशस्त्र बल रहे।