Breaking News

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या का आरोप

  • बरही पुलिस ने पति,देवर को किया गिरफ्तार

बरही(हजारीबाग)lजिला के बरही के चतरो गांव में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता का शव एक डोभा से बरामद हुआ है। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी प्रीति कुमारी की हत्या दहेज के लिए उसके पति और देवर सहित ससुराल के 11 लोगों ने की है।
प्रीति कुमारी शनिवार से लापता थी और सोमवार को उसके मायके वाले, जो चौपारण के जगदीशपुर निवासी हैंl उसकी तलाश में ससुराल चतरो गांव पहुंचे। ससुराल में पहुंचने पर, उन्होंने चतरो गांव में पटवन के लिए बने एक डोभा में अपनी बेटी का शव देखा। इस बात की सूचना उन्होंने बरही थाना को दी।
सूचना मिलते ही बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को डोभा से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रीति के परिवार के अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी चतरो गांव पहुंचे। वहां मौजूद लोग गम और गुस्से से भरे हुए थे और उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रीति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रीति के पति अजीत यादव और देवर नरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के दौरान प्रीति के शरीर पर पीठ में जलने के निशान और एक आंख पर जख्म पाया गया। प्रीति कुमारी, चौपारण के जगदीशपुर गांव निवासी जगदीश यादव की सबसे छोटी पुत्री थी। प्रीति का विवाह चार माह पूर्व ही चतरो गांव निवासी केशो महतो के पुत्र अजीत यादव से हुआ था। मृतका के पिता जगदीश यादव ने अपने दामाद अजीत यादव सहित ससुराल के 11 लोगों के खिलाफ बरही थाना में आवेदन देते हुए अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है।