Breaking News

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रामगढ़ प्रखंड के अध्यक्ष बने सूरज कुमार

रामगढ़lआज झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के रामगढ़ प्रखंड कमेटी का विस्तार जिला अध्यक्ष देवानंद महतो की अध्यक्षता तथा संचालक कुणाल कुशवाहा ने किया। इस बैठक में रामगढ़ प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया । अध्यक्ष पद हेतु सूरज कुमार, महासचिव प्रदीप कुमार महतो, उपाध्यक्ष विकास कुमार महतो, वसंत कुमार मुंडा, विशाल कुमार ,वीरेंद्र प्रसाद वीरू, सचिव विनोद महतो ,सुनील कुमार महतो, अमरलाल महतो, मीडिया प्रभारी जीतू कुमार महतो को सर्वसमिती से बनाया गया। सभी ने अपने पद का दायित्व बखूबी वह इमानदारी पूर्वक निभाने की बात कही। संगठन में ईमानदारी पूर्वक कार्य करूंगा। टाइगर जयराम महतो के विचारधारा को गांव-गांव तथा सभी जगह पहुंचाने का कार्य करेंगे एवं वर्तमान स्थिति मे विकल्प के रूप में टाइगर जयराम महतो को साथ देने की जरूरत है। रामगढ़ प्रखंड मुख्यतः तीन पंचायत कुंदरुकलां, बारलोंग तथा दोहाकातु है। यहाँ तीनों पंचायत में के लोग टाइगर जयराम महतो के प्रति काफी रुझान एवं उनके विचारों से प्रभावित है ।2024 निश्चित तौर पर एक बदलाव का संकेत है । पदाधिकारी यों ने गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार करने की बात कही है। विधानसभा चुनाव में सभी लोगों की भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो, इन तमाम बिंदुओं पर गहन चिंतन एवं विचार विमर्श की गई।
इस बैठक में मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, आनंद कटियार ,पानेश्वर महतो, सुदर्शन महतो, लीलावती महतो, रूपा महतो, गुड्डी देवी, भारती कुशवहा, देवानन्द महतो, जयंती देवी,बिहारी महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, पवन कुमार महतो,लालू प्रसाद, चंदन महतो, विशाल महतो,नीतीश कुमार महतो भवानी महतो,अनिल कुमार,खिरोदर महतो,अशोक चौधरी, मनो रंजन कुमार, निखिल महतो, प्रदीप कुमार, बुधराम बेदिया,सुबेदार चौधरी,विशाल महतो के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।