Breaking News

“आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का हेंसापोड़ा एवं रकुआ पंचायत में किया गया आयोजन

गोला(रामगढ़)। जिला के गोला प्रखंड क्षेत्र के हेंसापोड़ा एवं रकुआ पंचायत में “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार शांडिल्य, अंचलाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामविनय महतो, हेसापोड़ा मुखिया गीतांजलि कुमारी तिर्की, रकुआ पंचायत मुखिया पिंकी देवी, बीस सुत्री सदस्य कपिल महतो सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार द्वारा आम जनता को उनके पंचायत में आकर पदाधिकारियों द्वारा उन्हें योजनाओं का लाभ देने और लाभ पहुँचाने के लिए पंचायत स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को असफल बनाने के लिए कुछ विभागों के कर्मचारियों द्वारा योग्य लोगों को लाभ न मिले इसके लिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है। ग्रामीण जनता विशेष रूप से इन योजनाओं का लाभ उठाएँ और योजनाओं से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, तो शीघ्र ही संबंधित प्रतिनिधियों या उपस्थित अधिकारियों से मदद लें।अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया गया।
सभी विभाग के लगे स्टॉल कर्मी अपने अपने विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बालविकास विभाग के द्वारा गोंद भराई कार्यक्रम किया गया
एवं लाभुकों को अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना, फूलो झानो योजना के तहत चेक, राशन कार्ड, जॉब कार्ड,, सावित्री किशोरी स्मृति योजना व सामाजिक योजना का फार्म लिया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार रजक एवं विशाल करमाली सहित अंचल व प्रखंड के कई कर्मी मौजूद थे।