- बताते चले की, इस टूर्नामेंट में जो भी टीम भाग लेना चाहती है उनका नामांकन 5 से 9 सितम्बर तक
- सारे भाग लेने वाले टीमों को जर्सी दिया जाएगा
हजारीबागl लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव-2024” के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बुधवार को बरही विधानसभा क्षेत्र के पदमा प्रखंड के सभी 8 पंचायतों के भाजपा कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों का एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक सूरजपुर के पर्तन मंदिर परिसर में बरही विधानसभा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद खेल प्रतिनिधि बंटी तिवारी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए और टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर विशेष रणनीति बनाई और चर्चा- परिचर्चा कियाl साथ ही नमो फुटबॉल टूर्नामेंट संचालन समिति का भी गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से संयोजक निशांत सिंह, अध्यक्ष प्रशांत सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप रविदास, सुरेंद्र मेहता, पंकज मेहता, राजेश मेहता, पवन राणा, सचिव मनोज गुप्ता, प्रकाश मेहता, रामानंद गिरी, सुधीर मेहता, उदय मेहता, कोषाध्यक्ष परमानंद कुमार राणा और प्रवेशकर्ता के रूप में निशांत सिंह और मनोज गुप्ता को चुना गया ।
मौके पर पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र से ही साल 2016 से हुई है और पिछले साल तक यह हजारीबाग और रामगढ़ जिले के कई प्रखंडों तक पंहुचा था। वर्तमान वर्ष इसका आयोजन संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में करने का निर्णय हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल लिए है और इसका आगाज बरही विधानसभा में भी हो चुका है। उन्होंने कहा की पदमा प्रखंड के सुरुजपुरा पंचायत के पर्रतन फुटबॉल मैदान में आगामी 10 सितंबर सितंबर से इस टूर्नामेंट का विधिवत् आगाज होगा , मनोज कुमार यादव ने कहा यह खेल पदमा प्रखंड का लोकप्रिय खेल होने जा रहा हैl
मौके पर बैठक में भाजपा नेता नारायण यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय मेहता, अवध यादव, बुधन साव, कमांडो मेहता, अयोध्या मेहता आशीष वर्मा, अशोक केसरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।