Breaking News

रामगढ़ के बासल थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना,दो की मौत,दो घायल

भुरकुंडा(रामगढ़)lजिला के रामगढ़-पतरातु फोरलेन पर बासल थाना क्षेत्र के रसदा-गेगदा मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रांची के धुर्वा निवासी मनीष कुमार, भोला कुमार,मृत्युंजय कुमार व शुभम कुमार सभी चारों लोग क्रेटा कार से घूमने के लिए पतरातू आए थे। वापस लौटने के क्रम में गेगदा मोड़ के पास क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।

जिसकी सूचना मिलते ही बासल थाना पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को पतरातू सीएचसी अस्पताल लाया। जहां मनीष कुमार व भोला कुमार को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मृत्युंजय व शुभम को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। शनिवार की सुबह पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है। साथ ही घटना की सूचना स्वजनों को दी गई है।