रामगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग नोट डबल करने का झांसा देकर ठगी करने का धंधा करते है तथा जो व्यक्ति झांसे में नहीं आते है उन्हें अपने पास काफी बलैक मनी (काला घन) होने की बात कह कर उक्त पैसे को व्हाईट मनी करने के लिए गिरोह के किसी भी व्यक्ति के खाता में पैसा ट्रांस्फर करवाते है और यह कहते है कि जितना पैसा ट्रांस्फर करोगे उसका दोगुना पैसा किस्त में नगद वापस करेंगे।
पैसा ट्रांसफर करा लेने के बाद व्यक्ति को धमकी देकर भगा देते है। ये लोग बरकाकाना क्षेत्र में किसी व्यक्ति को झांसा देने के लिए सफेद रंग के बैलेनो वाहन से घुम रहे है। इस सूचना के आलोक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू, विरेन्द्र राम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। गठित टीम के द्वारा बरकाकाना ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया। थाना चौक में तैनात पुलिस बल को देख एक सफेद रंग का बैलेनो वाहन भागने का प्रयास करने लगा जिसे बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पूछने पर धनाश्री सांतेश्वर विजय कुमार, हैदरअली अब्दुल सत्तार शेख, लक्ष्मीकांत, अभिराम कुमार सिंह, राजकुमार पाण्डेय बताया गया।
वाहन का तालाशी लिये जाने पर इनके पास से नगद रूपया-3,86,000 रूपया, कागज का नोट जैसा वंडल बना हुआ 14 पीस जिसके ऊपर 500 का नोट रबर लगा हुआ, फर्जी एग्रीमेंट पेपर-02, स्क्रीनटच मोबाईल 9 पीस बरामद किया गया। उक्त व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर सभी व्यक्ति एक दूसरे को ठगी करने के नियत से उपर्युक्त बरामद पैसे कागज का नोट एवं छदम नाम से पेपर एवं फर्जी नाम से कम्पनी बनाये जाने की बात बतायें, जो एक संज्ञेय अपराध है। उक्त पकड़ाये व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया एवं इस संदर्भ में बरकाकाना ओपी मे प्राथमिकी दर्ज किया गया। गिरफ्तार पाँचों अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज गया। छापेमारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी पतरातू बिरेन्द्र राम, पुलिस निरीक्षक पतरातू अंचल योगेन्द्र सिंह, बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली, पु०अ०नि० विकास आर्यन बरकाकाना ओपी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।