Breaking News

सरहद पर तैनात जवानों के लिए महिलाओं ने एकत्र किए रक्षा सूत्र

  • नई दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री को सौंपे गए 9 लाख रक्षा सूत्र
  • यह रक्षा सूत्र नहीं, मातृशक्ति की भावनाएं और आशीर्वाद है : संजय

नई दिल्ली/रांची। छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र के तहत वहां की मातृशक्ति में 9 लाख रक्षा सूत्र एकत्र किए। ये सभी रक्षा सूत्र देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात भारत के सपूतों की कलाई पर बांधी जाएगी। आज ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र के तहत सभी रक्षा सूत्र नई दिल्ली में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को सौंपे गए। यह रक्षा सूत्र छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति की भावनाएं हैं। इन रक्षा सूत्रों को ग्रहण करने के बाद केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति के प्रति आभार जताया और उनकी इस श्रद्धा को नमन किया।


रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि यह रक्षा सूत्र सिर्फ धागा नहीं हैlयह हमारी मातृशक्ति की भावनाएं हैं। हमारे उन सपूतों के लिए, जो देश की सुरक्षा में तैनात हैं। यह रक्षा सूत्र सिर्फ सैनिकों की रक्षा के लिए नहीं हैंlयह रक्षा सूत्र इस बात का प्रतीक है कि पूरा राष्ट्र, राष्ट्र की मातृशक्ति देश की सुरक्षा में खड़े हर वीर जवान के साथ खड़ी है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के छत्तीसगढ़ सरकार की इस पहल के प्रति वहां के मुख्यमंत्री और जनता के प्रति भी आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि यह सभी रक्षा सूत्र विभिन्न स्थानों पर तैनात सैनिकों को भेजे जाएंगे। उन सैनिकों को भी यह एहसास होगा कि रक्षासूत्र देश की मातृशक्ति का स्नेह और आशीर्वाद है, जो सदैव उनके साथ है।