Breaking News

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न

रांची। आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की उपस्थिति में कमिटी के अध्यक्ष गिरीश चोड़नकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य श्रीमती पूनम पासवान एवं प्रकाश जोशी भी उपस्थित थे।

बैठक में झारखंड के सभी विधानसभा सीटों पर विस्तार पूर्वक प्रारंभिक चर्चा हुई जिसमें झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों परिस्थितियों, सामाजिक समीकरणों, प्रमुख मुद्दों,गठबंधन दलों की स्थितियों, हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा वार सांगठनिक पहलूओं पर विमर्श किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि कांग्रेस झारखंड विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इस बाबत आने वाला विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन हेतु बहुत जल्द स्क्रीनिंग कमेटी का दौरा झारखंड में होगाlजिसमें झारखंड के नेताओं कार्यकर्ताओं तथा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य मुलाकात कर जमीनी हालात से रूबरू होंगे।