रांची। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में संपन्न हुईlजिसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित थे। अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव,प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्षों की आयोजित इस बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर एवं अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भाग लिया।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि अडानी महाघोटाले की जांच जेपीसी से कराई जाए। केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराई जाए। भारत का संविधान के प्रति पूरी सच्ची और सम्मान की भावना रखी जाए। बैठक में केंद्र सरकार से बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यको और उनके पूजा स्थलों पर हम लोग को रोकने उन्हें सुरक्षा सम्मान का जीवन जीने में सक्षम बनाने हेतु हर संभव कदम उठाने का आह्वान भी किया गया।
बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि संसद में राहुल जी द्वारा जनमुद्ध को पुरजोर तरीके से उठाने के कारण कांग्रेस के प्रति जनता का विश्वास प्रगाढ़ हुआ है। आज आम आवाम में यह धारणा बनी है कि देश के मजलूमों और वंचितों की आवाज पंचायत से लेकर संसद तक राहुल जी के नेतृत्व में जरूर गूंजेगी। देश के संविधान के अनुसार नैसर्गिक न्याय को ध्यान में रखते हुए जनता के हितों के लिए संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना कांग्रेस की प्राथमिकता है। जनता के बीच भेदभाव उत्पन्न कर वर्तमान केंद्र सरकार भी अपने पुराने एजेंडे पर चल रही है। निर्णय लेने की अक्षमता, पूंजीपति मित्रों को बचाने की मोदी जी की विवशता, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कोई व्यापक दृष्टिकोण का ना होना, सामाजिक व्यवस्था के अनुसार आम लोगों को उनका अधिकार प्राप्त न होना, वैश्विक दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार के नीति का निर्धारण नहीं होना वर्तमान सरकार की सफलता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है।
बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश के युवाओं, किसानों,महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कांग्रेस द्वारा पूर्व मे उठाये गये मुद्दों के साथ संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया गया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वर्तमान केंद्र सरकार जिस तरह से चल रही हैl उससे आने वाले समय मे देश में आर्थिक और सामाजिक विषमता की खाई बढ़ेगीl जिससे हमें जनता को सावधान रखना होगा। अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए वर्तमान सरकार संविधान में बदलाव की मंशा को पूरा करने के लिए पिछले दरवाजे का सहारा लेने का प्रयास कर रही है उसे विफल करना होगा। उन्होंने कहा की राहुल जी द्वारा बाकी गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा से झारखंड के आम जनमानस के बीच में एक अमिट विश्वास उत्पन्न हुआ हैlजिसका फल हमें लोकसभा चुनाव में मिला है। उन्होंने राहुल गांधी से अगस्त के अंतिम सप्ताह में झारखंड में समय देने का आग्रह करते हुए कहा कि आपके द्वारा उठाए गए मुद्दों को लेकर झारखंड कांग्रेस लगातार संगठनत्मक कार्यक्रम कर रही हैl केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश के अनुसार आगे भी जन्म मुद्दों को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर संघर्ष जारी रहेगा।