रामगढ़lजिला की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर जिलाअधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने स्वागत करते हुए उपायुक्त का आभार व्यक्त कियाlकहा कि रामगढ़ जिला के स्थापना के लगभग 17 वर्षों बाद जिला के अधिवक्ताओं के साथ-साथ आमजनों को भी जिला कोषागार से न्यायिक गैर न्यायिक व अधिवक्ता कल्याण मुद्रांक की व्यवस्था होने पर कहा है कि इस सुविधा से रामगढ़ जिला के आम जनों को बहुत सुविधा होगीl पहले इसके लिए हजारीबाग या रांची जाकर मुद्रण प्राप्त किया जाता थाl अब रामगढ़ कोषागार में मिलने से तुरंत मुद्रण उपलब्ध हो पाएंगेl साथ ही होने वाले खर्च एवं परेशानियों से भी आम जन बच सकेगाl