Breaking News

जिला कोषागार में मुद्रांक उपलब्ध होने का स्वागत

रामगढ़lजिला की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर जिलाअधिवक्ता संघ रामगढ़ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने स्वागत करते हुए उपायुक्त का आभार व्यक्त कियाlकहा कि रामगढ़ जिला के स्थापना के लगभग 17 वर्षों बाद जिला के अधिवक्ताओं के साथ-साथ आमजनों को भी जिला कोषागार से न्यायिक गैर न्यायिक व अधिवक्ता कल्याण मुद्रांक की व्यवस्था होने पर कहा है कि इस सुविधा से रामगढ़ जिला के आम जनों को बहुत सुविधा होगीl पहले इसके लिए हजारीबाग या रांची जाकर मुद्रण प्राप्त किया जाता थाl अब रामगढ़ कोषागार में मिलने से तुरंत मुद्रण उपलब्ध हो पाएंगेl साथ ही होने वाले खर्च एवं परेशानियों से भी आम जन बच सकेगाl