जिला में नहीं थम रहा बालू का अवैध कारोबार
रामगढ l जिले में बालू का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी हैl अवैध बालू को ले जाने वाले ट्रैक्टर के चालक पकड़े जाने के दर से तेजी से वाहनों को चला रहे हैंl जिसके कारण दुर्घटनाएं घट जा रही है l अरगड्डा नईसराय मुख्य मार्ग बुधबाजार के पास रोड अवैध बालू लेकर आ रहा ट्रैक्टर पलट गया। जिसमें चालक की मौत मौके पर ट्रैक्टर से ही दबाकर हो गई । जानकारी के अनुसार हेसला इंदिरा कॉलोनी निवासी रोहित बेदिया पिता रमेश बेदिया उम्र 18 वर्ष जो गिद्दी से अवैध बालू का ट्रैक्टर लेकर आ रहा था जीएम ऑफिस बुधबाजार के पास काफी तेज गति से यह पलट गयाl जिससे मौके पर ही रोहित बेदिया की मौत हो गई। गाड़ी में ट्रैक्टर में अवैध बालु लोड थाlगिद्दी थाना और रामगढ थाना मौके पर पहुंची हैlइस मौके पर गिद्दी थाना के सुनील कुमार महतो ने बताया कि यह हमारे क्षेत्र में नहीं आता यह रामगढ़ क्षेत्र का मामला है। और डाडी सीओ कमल कांत वर्मा भी मौके पर पहुंच गई हैlलोगों को समझने की कोशिश की जा रही हैl ग्रामीण मुआजे की मांग कर रहे हैं और रोड को पूरी तरह से जाम कर दिए हैंlयह घटना लगभग दोपहर में 3:00 बजे की हुई हैl अभी तक रोड को जाम रखा गया हैl वही बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद रामगढ़ और डाढ़ी पुलिस प्रशासन के बीच दुर्घटना स्थल को लेकर विवाद भी हुआ हैl