पतरातु(रामगढ़)l जिला के पतरातू प्रखंड का प्रसिद्ध बरसाती पलानी झरना मैं अब फिर से रौनक आ गई है। क्योंकि इस बरसात के बाद इस झरना से झर झर पानी गिरने लगा है।घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा पलानी झरना का कुछ सुंदरीकरण किया जा चुका है। यह सुंदरीकरण का कार्य डीएमएफटी मद से किया गया है। इसके बाद यह झरना पयर्टकों का आकर्षण केन्द्र बनने लगा है। पर्यटकों को किसी तरह का दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए पिछले दिनों सड़क का मरम्मत हो चुका है। वहीं पतरातू में तीन दिनों से लगातार मुसलेदार बारिश से पलानी झरना में फिर से रौनक लौट आई है। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों के दूर दराज के पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। इससे दुकानदारों व छोटे-छोटे वाहनों के चालको के चेहरे में भी रौनक लौट आई हैl