- समाज के बच्चों ने पेश किया संस्कृति कार्यक्रम
- इस प्रकार के मिलन समारोह से लोगों को एक-दूसरे से मिलने और अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलता है :रूना खण्डेलवाल
हजारीबाग। सावन का महीना आते ही क्या खास और क्या अलग सभी कोई अपने अंदाज में सावन का जश्न मनाने में आतुर नजर आते है इसी बीच खंडेलवाल महिला संघ के द्वारा रविवार को मुनका बगीचा के सभागार में भव्य रूप से सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता खण्डेलवाल महिला संघ की अध्यक्ष रुना खण्डेलवाल के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सबसे पहले गणेश जी एवं समाज के गुरु संत सुंदर दास जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई इसके बाद महिला संघ की अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। जिसके उपरांत गणेश वंदना, हनुमान चालीसा के साथ समारोह विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। समारोह के दौरान बच्चों के द्वारा कई संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस बीच विभिन्न प्रकार के खेल आयोजित किया गया वही कार्यक्रम में सावन झूला लगाया गया था जो सभी को अपनी और आकर्षित कर रहा था महिलाओं के लिए एक विशेष सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रही,कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से सास बहू, मां बेटी, देवरानी जेठानी जैसे अनेकों प्रतियोगिता आयोजित कर महिलाओं को उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राखी खण्डेलवाल के द्वारा किया गया। वही स्वादिष्ट व्यंजन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी समारोह के दौरान बेहतर ड्रेस कोड, जैसे अनेकों माध्यमों से लोगों को पुरस्करित किया गया। यह आयोजन खंडेलवाल महिला संघ के द्वारा पहली बार आयोजित किया गया था। वही समाज की महिलाओं ने भी राजस्थानी गीत पर नृत्य किया। समारोह के दौरान महिला संघ की अध्यक्ष एवं सचिव को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका के रूप में सरिता खंडेलवाल ने अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में खण्डेलवाल महिला संघ की संरक्षक उषा कूलवाल, सह संरक्षक इंदु दुसाध,अध्यक्ष रुना खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष चंद्रकला ढो़करिया,सचिव रूपा वैध,सह सचिव विनीता पवन रावत,रचना दुसाध,कोषाध्यक्ष नितिका दुसाध, सह कोषाध्यक्ष राखी दुसाध एवं समस्त कार्यकारणी सदस्य एवं समाज की समस्त महिला सदस्यों का विशेष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा।
मौके पर रुना खण्डेलवाल ने कहा की सावन मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। उन्होंने कहा कि सावन का महीना विशेषकर महिलाओं के लिए उत्सव का समय होता है,और ऐसे कार्यक्रम उनके जीवन में खुशियों का संचार करता हैं। अध्यक्ष ने आगे कहा कि इस प्रकार के मिलन समारोह से लोगों को एक-दूसरे से मिलने और अपने अनुभव साझा करने का अवसर मिलता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आशा व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहली बार महिला संघ के द्वारा आयोजित किया गया है सभी लोगों का साथ और विश्वास और भरपूर सपोर्ट से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका है।यह जानकारी खंडेलवाल वैश्य पंचायत के मीडिया प्रभारी रितेश खण्डेलवाल ने दियाl