रामगढ़l किसान मजदूर फाउंडेशन के द्वारा हजारीबाग लोकसभा सांसद सह संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्य माननीय मनीष जायसवाल का स्वागत रामगढ़ शहर के सुभाष चौक में किया गयाlसांसद का फाउंडेशन के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद द्वारा एवं कोषाध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद कुशवाहा द्वारा बुके दे कर स्वागत किया गयाl फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सांसद का जोरदार स्वागत किया गयाlफाउंडेशन के सदस्य माल्य अर्पण कर सांसद महोदय का स्वागत कियाl सांसद महोदय द्वारा सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा का माल्य अर्पण किये साथ ही रामगढ़ किसान मजदूर फाउंडेशन के द्वारा अभी यहां के स्थानीय मूल निवासी किसान दुकानदार के बीच हुए
डेली मार्केट में उत्पन्न समस्या का समाधान हेतु आग्रह किये।
फाउंडेशन के सभी सदस्य सांसद के स्वागत में सुभाष चौक में संदीप कुमार राजकुमार कुशवाहा बलराम प्रसाद कुशवाहा कपिल देव प्रियदर्शी अमित कुमार सुधीर कुमार श्याम नंदन सिंह सरफुद्दीन कुरैशी मोहम्मद नजीर नागेंद्र कुमार प्रदीप कुमार उमेश साव मिथिलेश कुमार टिंकू कुमार नरेश कश्यप गणेश कुमार नीरज साहू गगन कुमार धर्मेंद्र कुशवाहा छोटेलाल महतो अनिल साहू पूरन महतो नरेश कश्यप जगदीश महतो कालेश्वर महतो संतलाल महतो बसंत कुमार कुशवाहा के अलावे सैकड़ो की संख्या में फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित हुए ।