Breaking News

किसान मजदूर फाउंडेशन ने सांसद मनीष जायसवाल का किया स्वागत

रामगढ़l किसान मजदूर फाउंडेशन के द्वारा हजारीबाग लोकसभा सांसद सह संसदीय प्राक्कलन समिति के सदस्य माननीय मनीष जायसवाल का स्वागत रामगढ़ शहर के सुभाष चौक में किया गयाlसांसद का फाउंडेशन के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद द्वारा एवं कोषाध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद कुशवाहा द्वारा बुके दे कर स्वागत किया गयाl फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा सांसद का जोरदार स्वागत किया गयाlफाउंडेशन के सदस्य माल्य अर्पण कर सांसद महोदय का स्वागत कियाl सांसद महोदय द्वारा सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा का माल्य अर्पण किये साथ ही रामगढ़ किसान मजदूर फाउंडेशन के द्वारा अभी यहां के स्थानीय मूल निवासी किसान दुकानदार के बीच हुए
डेली मार्केट में उत्पन्न समस्या का समाधान हेतु आग्रह किये।
फाउंडेशन के सभी सदस्य सांसद के स्वागत में सुभाष चौक में संदीप कुमार राजकुमार कुशवाहा बलराम प्रसाद कुशवाहा कपिल देव प्रियदर्शी अमित कुमार सुधीर कुमार श्याम नंदन सिंह सरफुद्दीन कुरैशी मोहम्मद नजीर नागेंद्र कुमार प्रदीप कुमार उमेश साव मिथिलेश कुमार टिंकू कुमार नरेश कश्यप गणेश कुमार नीरज साहू गगन कुमार धर्मेंद्र कुशवाहा छोटेलाल महतो अनिल साहू पूरन महतो नरेश कश्यप जगदीश महतो कालेश्वर महतो संतलाल महतो बसंत कुमार कुशवाहा के अलावे सैकड़ो की संख्या में फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित हुए ।