Breaking News

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से मिलेगी सम्मान राशि हर बहना को,हर महिना एक हजार

गिददी । समाजसेवी महादेव महली ने कहाँ डांडी प्रखंड क्षेत्र के गिद्दी ख पंचायत में हर बहना को प्रत्येक माह एक हजार रुपये मिलेंगे ।गिददी ख पंचायत भवन में आयोजित शिविर में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल संचालन हेतू स्थानीय मुखियाउषादेवी , उप मुखिया सरिता देवी समाजसेवी ममता देवी के साथ आयोजित शिविर का जायजा लिया। समस्त लाभुकगण उत्साहित होकर आवेदन प्रपत्र को जमा कर रहे हैं। वही मुखिया उषा देवी ने कहा कि सभी पंचायतों एवं निकायों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का यह फैसला कारगार साबित होगा। यह खुशियों का उपहार हर महिला को हर महिना बारह हजार के रूप में दिया जायेगा। जिसका आवेदन नि:शुल्क है। इस योजना से हमारी महिला बहने सशक्त और मजबूत होंगी। मौके पर मुखिया उषा देवी उप मुखिया सरिता देवी वार्ड सदस्य राजकुमारी बेबी रानी रेखा रवानी पुनम देवी समाजसेवी ममता देवी मुनि देवी सहित काफी संख्या में महीला उपस्थित थीं ।