Breaking News

सदानों की उपेक्षा के लिए सभी राजनेता दोषी : राजेन्द्र प्रसाद

रांचीl मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मूलवासी सदानों के अधिकारों की बात करना सभी राजनीतिक दलों के राजनेताओं को मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि मूलवासी सदानों के अधिकार की बात करने वाले को यह सबसे बड़ा दुश्मन समझते हैं। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि ऐसे ना समझ नेताओं के ऊपर तरस आती है। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा जिस दिन मूलवासी सदानों की राजनीति पार्टी बन गई उस दिन फिर राष्ट्रीय दलों का अस्तित्व खतरा में पड़ जाएगा। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि झारखण्ड में कुछ राजनीतिक दल के नेता आदिवासी और मूलवासी सदानों के बीच भाषा के नाम पर मतभेद पैदा करना चाहते हैं, जिससे झारखंडियों का अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मूलवासी सदानों को इसी पीढ़ी में उनका अधिकार दिलाने की बात कही । कहा इसके लिए मूलवासी सदानों के छात्र ,युवा, और शिक्षाविदों से विचार कर निर्णायक लड़ाई लड़ने की बात कही।उन्होंने कहा कि मूलवासी सदान मोर्चा स्थानीय और नियोजन नीति के लिए ईमानदारी पूर्व के लड़ा है और लड़ते रहेगा। भले हम लोगों को इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े हम लोग चुकाने को तैयार हैं।