- रामगढ़ की समस्याओं की आवाज गूंजेगी लोकसभा में : मनीष जयसवाल
रामगढ़l क्षेत्र की प्रसिद्ध व्यावसायिक संस्था रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में केंद्र सरकार द्वारा पारित बजट पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि रामगढ़ जिला की प्रत्येक समस्या को लोकसभा में पुरजोर तरीके से रखा जाएगाlउन्होंने बताया कि रामगढ़ के बरकाकाना में रेलवे की समस्या के बारे में लोकसभा में शून्य काल के दौरान समस्या को रखा गया हैlजिस पर रेल मंत्री से भी वार्ता हुई हैl रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बरकाकाना एवं हजारीबाग में देश के प्रत्येक बड़े एवं छोटे शहरों के लिए रेल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएग सांसद ने यह भी कहा कि रामगढ़ क्षेत्र खनिज से जुड़ा हुआ हैl इसलिए मैंने लोकसभा में रामगढ़ में आई एस एम यूनिवर्सिटी खोलने की मांग रखी हैl मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द रामगढ़ में आई एस एम यूनिवर्सिटी खुलेगीlउन्होंने यह भी कहा कि रामगढ़ कैंटोनमेंट छावनी परिषद का बहुत जल्दी नगर परिषद में विलय होने वाला हैl इसके विलय होते ही रामगढ़ शहर के प्रतिबंधित क्षेत्र की समस्या का समाधान हो जाएगाl
उन्होंने बजट पर चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में मोदी सरकार ने बजट 48 लाख करोड रुपए का बजट प्रस्तुत किया है जो अपने आप में एक बिरला हैl देश में प्रत्येक सप्ताह चार नई ट्रेन चलती हैl बजट भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए है एवं यह बजट महिलाओं के शक्ति करण का बजट हैl इस बजट में युवाओं व व्यापारियों के लाभ के लिए बजट हैंl मोदी सरकार तीन करोड़ आवासीय भवन का निर्माण करवाने जा रही हैl जो एक उपलब्धि होगी उन्होंने अपनी संबोधन में कहा कि बड़काकाना, हजारीबाग रेलवे के तेहरीकरण के लिए भी मेरे द्वारा मांग रखी गई हैl रामगढ़ शहर का शीघ्र ही फोर लेन होकर गुजरेगीl उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने रामगढ़ में कोल्डस्टोर्ज लगाने की मांग की उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड को स्पेशल पैकेज की आवश्यकता नहीं हैl क्योंकि यहां इतने संसाधन उपलब्ध है जिनका उपयोग करने पर ही अपने आप यहां के सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगाlउन्होंने कहा की झारखंड में उद्योग का माहौल नहीं हैl उद्योग का माहौल पैदा करने के लिए यहां की विधि व्यवस्था में सुधार करना होगाlरउता क्षेत्र के बारे में उन्होंने स्पष्ट कहा रउता की जमीन संबंधित समस्या के बारे में जायसवाल ने यह स्पष्ट कहा कि वहां की समस्याओं के बारे में वह अवगत नहीं हैl
इस बारे में व्यापारी उनके साथ बैठक करके उसे समस्याओं से अवगत कारण उसकी समस्या समाधान शीघ्र किया जाएगाl इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने मनीष जायसवाल को दादा बनने पर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत कियाl साथ ही पूर्व अध्यक्षों द्वारा एवं टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन द्वारा उनको बुके देखकर स्वागत किया गयाl रामगढ़ शहर के विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों द्वारा भी पुष्प देकर उनका स्वागत किया गयाl मंच संचालन चेंबर के पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कियाl जबकि धन्यवाद ज्ञापन चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी ने कियाlइस अवसर पर चेंबर के मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष सुबोध पांडे दुर्गा प्रसाद सिंह मनजी सिंह, कुंटु बाबू, परशुराम शाह, विमल बुधिया, अमित साहू, मानिकचंद जैन मुरारी लाल अग्रवाल हरीश चौधरी अमित साहू उमेश राजगढ़िया बालकृष्ण जालान तेजिंदर सिंह सिकंदर सिंह अमित अग्रवाल मनोज बंसल अनिल अग्रवाल फिरोज खान ओमप्रकाश नायक पलविंदर सिंह जैसल निशान जैन एवं अन्य उपस्थित थेl