- प्रवीर चटर्जी ने कहा, विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के कई जटिल मुद्दों का निष्पादन कराया
भुरकुंडा। पतरातू प्रखंड के सौंदा डी पंचायत में कांग्रेस कोर कमेटी का गठन दिन रविवार को हुआ। इस दौरान पंचायत स्तरीय कमेटी कमेटी व बुथ कमेटी का भी पुनर्गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रवीर चटर्जी ने किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि इंटक प्रदेश सचिव विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी को फूलमाला पहनाकर व कांग्रेस पार्टी का अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पंचायत के प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक किया गया व पूर्वअनुसंसित योजनाओं की समीक्षा की गई। सर्वसम्मति से प्रवीर चटर्जी को अध्यक्ष, कौशल सिंह व श्री भगवान उपाध्यक्ष, सुरेश यादव सचिव, राकेश पासवान सह सचिव राजकुमार रवि कोषाध्यक्ष, सैफ अली मीडिया प्रभारी सबीरा खातून महिला प्रभारी, अनिल सिंह संरक्षक जयंत तुरी सह संरक्षक चुने गए। प्रवीण चटर्जी ने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के कई जटिल मुद्दों का निष्पादन कराया है। वर्षों से भुरकुंडा में गंदगी फैला रहे कूड़े कचरे के देर से निजात दिलाने का कार्य किया है समस्त कोयलांचल क्षेत्र के मांगों को बुलंद करते हुए सदन में भुरकुंडा को नया प्रखंड बनाने का मांग काफी सराहनीय है। मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, कोयलांचल विधायक प्रतिनिधि अमित साव, युवा विधानसभा अध्यक्ष जयंत तुरी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजय पांडे, सुरेश यादव,शंकर पासवान, विजय सोनी, कौशल सिंह,रीना देवी, शकील अली,मीना देवी सहित कई लोग मौजूद थे।