Breaking News

भारी बारिश से सुद्दी में रास्ता बहा

  • पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी, बिजली गुल
  • पतरातू बीडीओ ने किया निरीक्षण

भदानीनगर।लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र पानी पानी हो गया। नदी, नाला, खेतों में लबालब पानी भर गए। छोटी नदियां उफान भर रही थी। बारिश का पानी खुशी लाया लेकिन कई लोगों के लिए आफत बनकर आई। लगातार हो रही बारिश से सुद्दी महतो टोला जाने वाली रास्ता तेज बहाव में बह गया। जिस कारण महतो टोला का संपर्क सुद्दी गांव की मुख्य सड़क से टूट गया। टोला के लोगों को दूरी से घूमकर जानी पड़ रही है। पानी का बहाव के कारण खेत में लगे बिचड़े व मकई की फसल भी बह गई जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। सड़क मार्ग टूट जाने की सूचना के पतरातू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता सुद्दी गांव पहुंचकर सारी जानकारी को ली। ग्रामीणों ने बताया कि टोला में लगभग 55 से 60 घर है। जो इसी रास्ते से आना जाना करते हैं। जो अब बंद हो गई है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगस्त 2017 में भी इसी तरह से यह बह गया था।


समस्याओं को सुनने के बाद बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि उक्त जगह पर सड़क बनेगी और दोनों तरफ से गार्डवाल भी बनाया जायेगा। मौके पर वार्ड सदस्य मोख्तार अंसारी मौजूद थे। इधर भारी बारिश से कनकनी नदी में पानी भरने से चोरधरा-चैनगडा का मार्ग पर बनी पुल के ऊपर से पानी बह रहा था। पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया।कहीं-कहीं मिट्टी के घर ध्वस्त भी हुए हैं। इधर बारिश से खेत में पानी आने से खेती और रोपनी करते दिखे ग्रामीण।