Breaking News

मूसलाधार बारिश से मेन रोड में दो पेड़ गिरे,आवागमन बाधित हुआ

भुरकुंडा । बड़ा ऑफिस स्थित लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश से मेन रोड में दो पेड़ गिरने आवागमन बाधित हुआ। बता दें कि रामगढ़ जिला में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है जिससे नलकारी और दामोदर नदी का जलस्तर भी पूरी तरह बढ़ गई है। ऐसे में जमीन गिली होने के कारण कारण पेड़ पौधे भी गिर रही है। ऐसा ही मामला आज सुबह भुरकुंडा बड़ा ऑफिस के पास देखने को मिला जहां लगातार बारिश के कारण एक ही रास्ते में आमने-सामने दो पेड़े गिर गई है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गई है। फिलहाल रास्ते से पेड़ हटाने के लिए किसी द्वारा पहल नहीं किया जा रहा है।