उरीमारी।जिले में पिछले दो दिन से लगातार हो रहे बारिश से जीवन को अस्त-वयस्त कर दिया भुरकुंडा उरीमारी दामोदर नदी और नलकारी नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने से बलकुदरा का पानी मोटर और उरीमारी दामोदर नदी में लगे सीसीएल का पानी मोटर पुरी तरह से डूब गयाl सीसीएल कॉलोनी वासियों का पानी पूरी तरह से बंद हो गया हैl जर्जरा में भी बीस से तीस गांव को जोडने वाला पुल पानी के तेज बहाव में पूरी तरह से बह गयाl आने जाने का आगमन पूरी तरह से ठप हो गयाl लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हैl क्षेत्र में तो बहुत लोगों का घर भी पूरी तरह से टूट गया हैl