Breaking News

पतरातु में जमकर हुई बारिश, खेत खलिहान हुए लबालब

पतरातु(रामगढ़)lजिला के पतरातु क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के साथ बिजली के गर्जन से गूंज रहा था। साथ ही 48 घंटा से क्षेत्र में बिजली गुल रही। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं कई गांव में अभी भी बिजली गुल है। वहीं इधर नदी नालों के जल स्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। जबकि खेत खलिहान लबालब भर गए। इस घनघोर बारिश में पतरातू स्टेशन और शहीद चौक जलमग्न हो गया। वही सड़कों का हाल नाला ना होने के अभाव से पानी पानी जमा दिखा जिसके कारण वाहन और राह गीरो को दिक्कतो का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर इस बारिश से पतरातू के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहा सहित गली-कूचों में पानी भर गया। जबकि पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होते रहने से पतरातू डैम का जलस्तर 1321 रेडियस लेवल तक पहुंच गया।