रांचीlभाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य में हो रहे जबरन धर्मांतरण के वारदातों पर राज्य सरकार पर हमला बोला।श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड में दलित समुदाय का उत्पीड़न चरम पर पहुंच चुका है। बाबासाहेब अम्बेडकर के संविधान की दुहाई देने वाले वाले और उनकी कांग्रेस पार्टी दलितों पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस-झामुमो की सरकार झारखंड को ‘इस्लामिक स्टेट’ बनाने पर अमादा है।
कहा कि गिरिडीह जिले के धनवार प्रखंड में एक दलित महिला और उसके पति के साथ मारपीट तथा अभद्रता करते हुए जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाया गया। जब महिला ने शिकायत दर्ज करायी तो मुखिया पति शाहबान अंसारी ने दलित महिला पर जबरन सुलहनामा दाखिल करने का दबाव बनाया, साथ ही सामाजिक दंड देने और सरकारी योजनाओं का लाभ रोकने की धमकी दीlकहा कि झारखंड में दलित, आदिवासियों का धर्मांतरण कर उनका अस्तित्व मिटाने की साजिश चल रही है। बांग्लादेशी घुसपैठिए झामुमो, कांग्रेस सरकार के संरक्षण में ऐसी साजिशों को अंजाम दे रहे हैं।श्री मरांडी ने कहा गिरिडीह जिला प्रशासन तत्काल पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करें एवं इस साजिश में संलिप्त लोगों को कड़ी कारवाई करें ।