Breaking News

प्रजातंत्र और भारत की राजनीतिक पार्टियाँ विषय पर माउंट एवेरेस्ट स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन

  • राजनीतिज्ञ के लिए सम्पूर्ण समाज है उनका परिवार:शहजादा अनवर

रजरप्पा(रामगढ़)lचितरपुर जवाहर पथ स्थित माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विशेषज्ञ संवाद श्रृंखला के अंतर्गत मुख्य अतिथि जाने-माने राजनीतिज्ञ शहजादा अनवर ने स्कूल के बच्चों के साथ एक विस्तृत चर्चा की।यह कार्यक्रम समाजशास्त्र विषय के अंतर्गत आयोजित किया गया था और इसका शीर्षक था “प्रजातंत्र एवं भारत की राजनीतिक पार्टियाँ”।इस संवाद में शहजादा अनवर ने बहुत ही विस्तारपूर्वक भारत के प्रजातंत्र और राजनीतिक पार्टियों के बारे में बच्चों के साथ ज्ञान साझा किया।उन्होंने भारतीय लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर अपनी राय रखी।प्रश्नकाल के दौरान बच्चों ने शहजादा अनवर से कई रोचक प्रश्न पूछे।छात्र आदर्श तिवारी ने पूछा कि कानून क्या है,एक अन्य छात्र ने पूछा कि भारत में पार्टियों की आवश्यकता क्या है, किसी ने पूछा कि भारतीय लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका क्या है,छात्रा साक्षी ने आबादी नियंत्रण पर प्रश्न पूछा,एक और छात्रा ने धारा 370 पर प्रश्न पूछा फैजान ने पूछा कि राजनीति में अच्छे लोग कैसे भाग ले सकते हैं।वहीं एक अन्य छात्र ने पूछा कि क्या राजनीति को एक करियर के रूप में अपनाया जा सकता है।इस पर मुख्य अतिथि ने धैर्यपूर्वक सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया और बीच-बीच में अपनी राजनीतिक यात्रा के अनुभव भी बच्चों के साथ साझा किए।उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी भी राजनेता को समाजसेवी होना चाहिए और हर राजनेता एवं समाजसेवी का अधिकार है कि वह अपने परिवार के लिए आय के अच्छे साधनों और स्रोतों को तलाशें।पिछले सप्ताह के विशेषज्ञ संवाद का विषय था “पंचायती राज”,जिसमें पूर्वी चितरपुर के मुखिया भानु प्रसाद महतो ने बच्चों के साथ चर्चा की।इस कार्यक्रम में माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर साजिद हुसैन और स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत बिरसा मुंडा का कैरिकेचर देकर किया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज कुमार,हैदर अली, दिनेश कुमार, यूसुफ, निजात उल्लाह, शफ़क, आज़ाद अली की मुख्य भूमिका रही।