Breaking News

लोहा व्यापारी हत्याकांड का बोकारो पुलिस ने किया खुलासा

  • ठेकेदारी में वर्चस्व के लिए राजू दुबे ने शूटरों की मदद से करायी हत्या,पांच गिरफ्तार

बोकारोl जिला के हरला थाना पुलिस ने लोहा व्यापारी शंकर रवानी हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पांच आरोपी को गिरफ्तार किया हैl शंकर रवानी की हत्या ठेकेदारी में वर्चस्व बनाये रखने के लिये राजू दूबे ने शूटरो की मदद से इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दियाlइस घटना को अंजाम देने के लिए राजू दूबे ने शंकर रवानी के रेकी के लिये तीन लोगो को रखा थाl गिरफ्तार आरोपी में हरला थाना क्षेत्र के महुआर निवासी राजेन्द्र दूबे उर्फ राजू दूबे, प्रक्षित सिंह उर्फ राजा, श्याम कुमार रवानी, अमित कुमार रवानी और चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा कालोनी पंजाबी मुहल्ला निवासी अशोक सिंह उर्फ अशोक सम्राट का नाम शामिल हैlआरोपी के पास से एक बाईक, एक कार (JH09V 4374), एक स्कापियो (JH01BB 9206 3), आधा दर्जन मोबाईल और बीएसएल प्रशासनिक भवन का इन्ट्री पास पुलिस ने बरामद किया हैl मामले के उद्‌भेदन के लिये सिटी डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने मुख्य षडयंत्रकारी राजेन्द्र दूबे उर्फ राजू दूबे और अशोक सिंह उर्फ अशोक सम्राट को पहले गिरफ्तार किया. राजू दूबे ने पूछताछ में बताया कि यह घटना ऐस पॉण्ड में ठीकेदारी के कार्य में वर्चस्व को बनाये रखने के लिये अशोक सम्राट के साथ मिलकर षडयंत्र रचा एवं प्रतिद्वंदी शंकर रवानी की शूटरों की मदद से हत्या करवा दिया. इस घटना को अंजाम देने के लिए राजू दूबे ने महुआर के प्रक्षित सिंह उर्फ राजा, श्याम कुमार रवानी एवं अमित कुमार रवानी को पिछले कुछ दिनों से रेकी करने के लिये रखा गया था. राजू दूबे के निशानदेही पर तीनो को गिरफ्तार किया गया. अशोक सम्राट के निशानदेही पर बाईक, कार समेत अन्य समान बरामद किया गया. अशोक सम्राट का अपराधिक इतिहास रहा है. बोकारो के विभिन्न थाना में चार मामले दर्ज है. घटना में शामिल अन्य लोगो के विरुद्ध बाहर में कई मामले दर्ज है. मृतक शंकर रवानी पर भी विभिन्न थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है. लोकसभा चुनाव के दौरान बोकारो पुलिस ने शंकर रवानी को जिला बदर किया था.

बाइक और कार सवार अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम

बोकारो जिले के सेक्टर 9 हटिया मोड़ के पास स्थित बीजेपी अल्पसंख्यक जिला कार्यालय के समीप 18 जुलाई को लोहा व्यापारी शंकर रवानी की सरेआम हत्या कर दी गई. कार और बाईक सवार पांच अपराधियों ने शंकर रवानी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. उस वक्त शंकर रवानी अपने स्कॉर्पियो की वॉशिंग कर रहा था. गोली लगते ही शंकर रवानी जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद बाईक सवार दो अपराधी शंकर रवानी के कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गया. वही सूचना पर पहुंची हरला थाना की गश्ती दल स्थानीय लोगो की मदद से आनन-फानन में शंकर रवानी को बीजीएच ले जाया गया. जहाँ डॉ ने मृत घोषित कर दिया. शंकर रवानी के भाई के लिखित आवेदन के आधार पर हरला थाना (काण्ड सं0-78/24) बीएनएस की विभिन्न धारा एवं 27 (3) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.