Breaking News

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर हुई आंशिक सुनवाई

  • अगली सुनवाई में पूरी की जाएगी बहस

रांची l पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर शनिवार को आंशिक सुनवाई हुई. कोर्ट में आलमगीर आलम की ओर से बहस की गई. अब अगली सुनवाई में बहस पूरी की जाएगी. इस मामले में अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी.
बता दें कि इडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को दो दिनों की पूछताछ के बाद 15 मई को गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले 6 मई को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया गया था. टेंडर कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने 21 फरवरी 2023 और 6 मई 2024 को बड़ी कार्रवाई कि थी. 21 फरवरी 2023 को निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के कई ठिकाने पर इडी ने छापेमारी की थी. उस छापेमारी में कैश के साथ कई अहम दस्तावेज इडी के हाथ लगे थे. जिसके बाद वीरेंद्र राम और उनके करीबी और सहयोगी समेत 10 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.