Breaking News

श्री अग्रसेन स्कूल में बैंकिंग व मार्केटिंग कौशल विकास पर सेमिनार

सफलता के लिए खुद को करें तैयार : विवेक प्रधान

भुरकुंडा।श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शुक्रवार को बैंकिंग और मार्केटिंग कौशल विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में सीनियर क्लास के विद्यार्थी शामिल हुए। सेमिनार में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मार्केटिंग और बैंकिंग कौशल पर चर्चा की गई। प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि आज के वक्त में मार्केटिंग और बैंकिंग बड़े क्षेत्र में शुमार है। इसमें करियर की व्यापक संभावनाएं होती है। लेकिन इस क्षेत्र में सफल होने के लिए हमें खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने मार्केटिंग कौशल पर कहा कि इस फील्ड में बेहतर करने के लिए ग्राहकों से जुड़ाव, उत्पाद की बेहतर प्रस्तुति, प्राप्त आपत्तियों पर सुधार, ग्राहक वर्ग की पहचान, बाजार का अनुसंधान, कम्युनिकेशन स्किल जैसे बिंदुओं पर एक्सपर्ट बनना होगा। इसी प्रकार बैंकिग कौशल में भी व्यवहारिक ज्ञान, निर्णय लेने की क्षमता, जोखिम प्रबंधन, टीमवर्क के मामले में दक्ष होना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी चुनौतियों को हमेशा अवसर के रूप में देखें। अपने अंदर हमेशा अच्छी आदतों को विकसित करें।
अंकित विश्वकर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए उस क्षेत्र का संपूर्ण ज्ञान और अभ्यास आवश्यक होता है। हम विद्यार्थी जीवन में ही अपने लक्ष्य को तय कर उसकी तैयारी शुरू कर दें। सफलता के लिए फोकस, मजबूत निर्णय और विनम्रता का भाव जरूरी है। सेमिनार में विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार अपने करियर का उल्लेख करते हुए कई प्रश्नों का जवाब प्राप्त किया।इस अवसर पर शिक्षक कुमुल कुमार, रितिका, सूरज सिंह उपस्थित थे।