Breaking News

प्रदूषण नियंत्रण की स्वीकृति अनापत्ति ग्रामीणो को बिना सुचना दिए ग्राम सभा

पतरातू। काँग्रेस पतरातू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल ने आज प्रेस बयान जारी कर कहां की आज पतरातू इंडस्ट्रियल एरिया में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड फैक्ट्री द्वारा प्लांट के विस्तारीकरण हेतु ग्रामीणो से प्रदूषण नियंत्रण की स्वीकृति अनापत्ति प्राप्त करने के लिए ग्रामीणौ को बिना सुचना दिए हुए। चंद दलाल किस्म के चुने हुए जन प्रतिनिधियों और अपने भाडे पर बुलाए गए लोगों के बीच प्रदुषण अनापत्ति बनाने कि असफल प्रयास फैक्ट्री कैंपस में बैठक आयोजित की गई है |

ग्राम सभा के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष फैक्ट्री गेट पर उपस्थित होकर ग्राम सभा का विरोध किया तथा प्रदूषण को लेकर अपनी मांगों के साथ नाराजगी आक्रोश व्यक्त किया|वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अल्ट्राटेक के वर्तमान उत्पादन से इतना वायु प्रदूषण फैलाया जाता है कि ग्रामीणों के घर में डस्ट जम जाती है नदी नाले सब प्रदूषित हो चुके हैं। खेती भी प्रभावित हो चुकी है उत्पादन नहीं हो पा रहा है`| लोगों को बीमारियां हो रही है लोग मर रहे हैंऐसे में सीमेंट फैक्ट्री को 9 गुनाक्षमता बढ़ाना इस क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ अन्याय होगा | इसके विस्तार कि स्वीकृति नहीं दी जानी चाहिए | इतना ही नहीं जिला एवं प्रखंड प्रशासन की उपस्थिति में ग्रामीणों को गेट के अंदर सभा स्थल तक पहुंचने घुसने तक नही दिया गया | यहां तक की अल्ट्राटेक प्रबंधन द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी सूचित नहीं किया गया था |
हमारी जिला प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मांग है कि आज की ग्राम सभा को निरस्त रद्द किया जाए तथा अगली ग्राम सभा पंचायत के सचिवालय या संबंधित गांव में निष्पक्ष तरीके से कराई जाए |तथा प्रशासन को देखना चाहिए कि इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्टीरियाँ जो प्रदूषण फैला रही हैं वह क्यों नहीं प्रदूषण नियंत्रण के माप दंडों का पालन करती हैं| आज इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में दर्जनों गाँव सहित पूरे पीटीपीएस कॉलोनी क्षेत्र जल एवं वायु प्रदूषण से बुरी तरह से इनके गिरफ्त में है और लोगों को सांस लेने तक की समस्या उत्पन्न हो गई है |