Breaking News

कारगिल के शहीदों को नमन है: रंजन फौज

रामगढ़lकारगिल विजय दिवस के अवसर पर ब्लू प्लेनेट स्कूल, विकाश नगर में कारगिल के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंजन फौजी ने कहा कि देश में किसी भी सेवा से बड़ी राष्ट्र की सेवा होती हैl एक सैनिक अपना घर परिवार छोड़कर सरहद पर अपनी ड्यूटी करता हैl ताकि भारतीय नागरिक घर में चैन की नींद सो सके। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए दुनिया की कठिनतम लड़ाई में से एक में विजय प्राप्त किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक चतुर्भुज कश्यप ने कहा कि कारगिल युद्ध के वक्त वह सुना के सिग्नल कोर में तैनात थे एवं उन्होंने उसे युद्ध में अपना भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी अर्धांगिनी उसे वक्त जम्मू कश्मीर के बेस कैंप में थी और प्रतिदिन भारतीय सेवा के विजय की प्रार्थना करती थी।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बच्चों ने बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सैनिक रंजन फौजी, बृज बिहारी सिंह यादव, राम टहल महतो , कारगिल योद्धा चतुर्भुज कश्यप, रामप्रसाद सिंह, सुधाकर सिंह, चंद्रशेखर ठाकुर, अरविंद सिंह, अरविंद महतो इत्यादि उपस्थित थे। मातृ शक्ति के रूप में अध्यक्ष बबीता सिंह, उपाध्यक्ष ममता कुमारी, संजू प्रसाद के अलावा बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे।