Breaking News

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

रामगढ़l श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई गयी। इस मौके पर कक्षा तृतीय के विद्यार्थियों ने चित्रकारी प्रतियोगिता में भाग लिया वहीं कक्षा षष्ठम के विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। अद्वितीय राज, अवनीश्री, तुलसी कुमारी, जयराज गुप्ता, अमृतेश सोलंकी,रोली, जिया, उर्वशी, देवेश चौधरी, तृप्ति तृष्णा और कौटिल्य ने भाग लिया। यह दिन भारतीय सेना के अद्म्य साहस, कुशल युद्ध नीति, वीरता, जवानों की बहादुरी शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशवासी देशभक्ति के रंग में डूबे हुए हैं और कारगिल युद्ध में शहीद हुए उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं जिन्होंने मुल्क की सीमाओं की रक्षा के लिए वीरता के साथ लड़ाई लड़ी। पूरा देश उन अमर शहीदों को नमन कर रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने भारतीय सेना के वीरतापूर्ण कार्यों से प्रेरणा लेने की सीख दी और बच्चों में देश प्रेम की भावना के विकास पर जोर दिया।