Breaking News

प्रभात तारा मैदान में मुख्यमंत्री ने एचईसी को लेकर जो बयान दिया वह स्वागत योग्य: इंडिया

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के लोग एचईसी को बचाने के लिए सड़क से सदन तक करेंगे संघर्ष,किसी हाल में एचईसी बंद नहीं होगा

रांची l इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने मुस्ताक आलम जिला अध्यक्ष झामुमो की अध्यक्षता एचईसी के मुद्दे को लेकर बैठक आयोजन किया गया। इस बैठक का संचालन इंडिया गठबंधन के संयोजक सह सीपीआई के कार्यालय सचिव अजय सिंह ने किया। इस बैठक का उद्देश्य एचईसी के मुद्दों को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रभात तारा मैदान में दिए गए बयान पर अपनी सहमति जताना था। बैठक में एक सूत्री एजेंडा एचईसी को बचाने एवं एचईसी के जीर्णोधार पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। परिचर्चा में सभी पार्टियों के साथी नेताओं ने मुख्यमंत्री के द्वारा एचईसी पर की गई घोषणा कि अगर केंद्र सरकार एचईसी को चलाने में सक्षम नहीं है तो राज्य सरकार को सौंप दे ,इसका स्वागत सभी घटक दलों के लोगों ने किया और केंद्र सरकार से मांग किया कि झारखंड सरकार को सभी प्रक्रिया पूरी कर एचईसी को सौंप दें। राज्य सरकार एचईसी को सुचारू रूप से चलाने का काम करेगें । एचईसी कर्मियों को भाजपा के सांसद , विधायक एवं केंद्रीय मंत्री बरगलाना बंद करें ।कर्मचारियों को बकाया वेतन भुगतान करें, साथ ही साथ सप्लाई कर्मियों की पुनः उनकी सेवा बहाल करें यदि यह सब मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं की जाती है तो इंडिया गठबंधन के दल सड़क से लेकर सदन तक चरणबद्ध आंदोलन करेगी ।इस आंदोलन को जन – जन तक पहुंचाने के लिए रूपरेखा तैयार किया जाएगा और इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाया जाएगा। इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जल्द से जल्द मिलकर उनके एचईसी को राज्य सरकार अधिग्रहण के वक्तव्य पर उनका धन्यवाद देंगे, साथ ही आग्रह करेंगे कि जल्द से जल्द राज्य सरकार एचईसी को अपने अधीन लेकर संचालित करें। इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, आजाद कलाम, जितेंद्र गुप्ता, अजीत नायक, कांग्रेस से सुनील सहाय, अजय नाथ सहदेव, योगेंद्र सिंह बैनी, चंदन बैठा, शाहिद अहमद, आरजेडी से जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, राजेश यादव, टीएमसी से दयानंद सिंह, फीलमन टोप्पो, सीपीआईएम से प्रफुल लिंडा, अमल आजाद, आम आदमी पार्टी से संतोष रजक, झारखंड आंदोलनकारी पुष्कर महतो सरोजिनी कश्यप, सीपीआई से अजय सिंह, इम्तियाज अहमद, आरती देवी, किरण कुमारी, सिमरन मिंज आदि लोग शामिल हुए ।