Breaking News

अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन जिला कमेटी की बैठक संपन्न

रामगढ़lअखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन (ऐपवा) रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक रामगढ़ में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता कांति देवी और संचालन नीता बेदिया ने किया। बैठक में सीता देवी, जयंती देवी,सरिता देवी,सुरती देवी,देवन्ती देवी,सोनी,ललिता अन्य शामिल थेl

बैठक में महिलाओं की समस्याओं पर चर्चा की गई कि अभी राज्य सरकार के द्वारा घोषणा की गई है कि स्वलंबन योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष तक के सभी महिलाओं पेंशन दी जाएगी लेकिन इसके लिए फार्म उपलब्ध नहीं कराया गया है। और 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को आवेदन देने के बावजूद अंचल कार्यालय में आनलाईन नहीं किया जा रहा है। और पेंशन से महिलाएं वंचित हो रही है। महिलाओं के नाम पर मिले प्रधानमंत्री आवास में घुस लिया जाता है जिसका ऐपवा विरोध करती है। ऐपवा का राष्ट्रीय परिषद की बैठक 8-9 अगस्त को बेंगलुरु में रामगढ़ झारखंड से 6 महिलाएं भाग लेगी। कृषि कार्य कर रहे महिलाओं को कृषि समान निधि राशी का भुगतान नहीं किया जाता है तथा मुफत में कृषि कार्य हेतू खाद,बिज,दवा उपलब्ध नहीं कराया जाता है उन कृषक महिलाओं को समस्त सुविधाओ को उपलब्ध कराने की मांग करती है। जिला स्तरीय बहालियों में महिलाओं को नियुक्ति देने की गारंटी की जाए।अभी चौकीदार की बहाली में महिलाओं को बहाली करने की गारंटी किया जाए।