Breaking News

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की बैठक आयोजित

  • 9 अगस्त को भुरकुंडा में वैश्य क्रांति सम्मेलन
  • जुटेंगे पूरे प्रदेश के पदाधिकारी
  • 27% आरक्षण को लेकर किया जायेगा आवाज बुलंद

भुरकुंडा । जवाहर नगर स्थित मुकेशलाल सिंदूरिया के आवास में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमुख सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुकेशलाल सिंदूरिया एवं संचालन महासचिव भुनेश्वर साव ने कियाl जबकि केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थेlकेंद्रीय समिति द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्रांति दिवस पर आगामी 9 अगस्त को भुरकुंडा में वैश्य क्रांति सम्मेलन आयोजित किया जाना हैl इसी की तैयारी के मद्देनजर आज बैठक रखी गयी थी.बैठक में कहा गया कि भुरकुंडा वैश्य आंदोलन की जननी भूमि हैlवैश्यों के हक-अधिकार, मान-सम्मान और ओबीसी को 27% आरक्षण देने, जाति आधारित जनगणना, वैश्य आयोग का गठन सहित अन्य मुद्दों की लड़ाई की बुनियाद भुरकुंडा की धरती पर ही पड़ी हैlइसलिए आगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर वैश्य क्रांति सम्मेलन भुरकुंडा में आयोजित किया जा रहा हैl इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से वैश्य मोर्चा के पदाधिकारी, बुद्धिजीवी और कार्यकर्ता शामिल होंगेl इसकी व्यापक तैयारी के लिए पुनः 26 जुलाई को इसी स्थान पर विस्तारित बैठक रखी जायेगी और तैयारी समिति का गठन किया जायेगाlबैठक में प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष मद्धेश्वर केशरी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साव,सह सचिव भरत केशरी, शत्रुघ्नलाल, गोपाल केशरी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता देवी राणा, मिथिलेशलाल, संजूलाल, नरेश प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।