Breaking News

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

पतरातु। पीटीपीएस की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। शिविर का आयोजन ग्राम कटिया बस्ती में किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पीटीपीएस महाविद्यालय पतरातू के राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी प्रोफेसर निशा मैडम के देख रेख में सात दिवसीय विशेष शिविर 12 जुलाई से शुरू की गई थी। जहां राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर के समापन में पीटीपीएस महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वीरेश कुमार, मुख्य अतिथि मुखिया किशोर कुमार महतो उपस्थित थे। वहीं किशोर कुमार ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम कटिया पंचायत में लगभग 10 वर्षों से लगातार एनएसएस की कैंप लगाया जाता है। इस कैम्प के माध्यम से दर्जनो छात्र-छात्राएं सात दिनों अलग-अलग विषयों पर गांव में भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके रोशनी बहन, पारिजात कुमारी, गणेश कुमार ठाकुर, अमित कुमार, सिंह एनएसएस के वालंटियर छोटी कुमारी, कुमकुम कुमारी, निशा कुमारी, रितिका कुमारी आदि ने अपना योगदान दिया।