रामगढ़ । रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोठार फ्लाई ओवर मोड़ के पास इनोवा कर पर ट्रेलर पलट गया। इस हादसे में कार पर सवार लोग बाल बाल बच गए। उस कार में पांच लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार रांची से बोकारो जा रहे इनोवा कार ( जेएच 01सीए 0606) का चालक जब कोठार फ्लाई ओवर मोड़ से बोकारो के लिए मुड़ा तो पीछे से आ रहे ट्रेलर ( एनएल 01एई 8306) को अपनी चपेट में ले लिया।
कार को जोरदार टक्कर मारते हुए इनोवा कार के बोनट पर ट्रेलर जा पलटी। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक ने ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की पत्नी मंजू देवी घायल हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार रांची निवासी उदित नारायण सहित पांच लोग बाल-बाल बच गए। इधर, घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार में सवार घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। साथ ही सड़क पर पड़ी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से क्रेन के माध्यम से हटवाया।