Breaking News

विधायक ने की भदानी नगर बुचली होटल से बैंक मोड़ पटेल नगर सड़क का शिलान्यास

भदानीनगर।लपंगा पंचायत के बुचली होटल के समीप सोमवार की शाम डीएमएफटी मद से बनने वाली सड़क का शिलान्यास विधायक अंबा प्रसाद ने विधिवत नारियल फोड़कर किया। इस दौरान बताया गया कि यह पीसीसी सड़क डीएमएफटी मद से लपंगा पंचायत के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के समीप बुचली होटल से कोल कंपनी होते हुए भुरकुंडा पटेलनगर बैंक मोड़ तक बनेगा। जिसकी लागत लगभग 90 लाख रुपये बताई गई। राजकिशोर पांडेय, कृष्णा सिंह, नइस आलम, मोख्तार अंसारी, जयंत तुरी, नागेंद्र प्रसाद, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार सिंह, इम्तियाज अंसारी, इमरान अंसारी, अनिकेत कुमार, शैलेश कुमार गुप्ता, चंदन साव, योगेंद्र खरवार, इमरान, रामशरण गिरीं रहे।