Breaking News

भाजपा नेता कुंटू बाबू ने अपने माता पिता के पुण्यतिथि पर पहुंचे डिवाइन ओंकार मिशन

करवाया हजारों बच्चों को भोजन

रामगढ़lसोमवार को अपने माता पिता की पुण्यतिथि भाजपा नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्यासी रणंजय कुमार उर्फ कुंटूं अपने पूरे परिवार के साथ डिवाइन ओंकार मिशन जाकर हजारों अनाथ और बेसहारा बच्चों से मिले साथ हीं सभी को भोजन करवाकर उनके बीच पठन पाठन की सामग्री बांटी।
इस अवसर पर कुंटू बाबू ने कहा की ये एक संयोग ही है की 1 जुलाई 2020 को मेरी माताजी के परलोक गमन के बाद ठीक उसी दिन एक वर्ष बाद 1 जुलाई 2021 को मेरे पिताजी का भी स्वर्गवास हुआ। और हमेशा की तरह इस वर्ष भी उनकी पुण्यतिथि पर हम पूरे परिवार के साथ यहां आकर गरीब और बेसहारा बच्चों को भोजन करवाकर उनके बीच मिठाई और पढ़ने की सामग्रियों का वितरण किया।