Breaking News

किशोर कुमार फैन क्लब ने आर डी बर्मन की जयंती मनाई

भुरकुंडाlकिशोर कुमार फैन क्लब, भुरकुंडा के तत्वाधान में आज बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार व पार्श्व गायक आर डी बर्मन का 85 वी जयंती मनाई गईl स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम उनके चित्र पर अतिथि बिनय कुमार सिंह, अजय कु पासवान एवम सुरहीद सरकार द्वारा श्रद्धांजलि स्वरूप पुष्प अर्पित कर किया गयाlइस मौके पर श्री सिंह ने उपस्थित संगीतप्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि आर डी बर्मन एक महान संगीतकार थेl बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों में संगीत देकर उन्होंने गीतों को अजय अमर कर दिया!संगीत की दुनिया मे हमेशा उन्हें याद किया जाएगाlसमारोह की शुरुवात सुरहीद सरकार ने सागर किनारे दिल ये पुकारे.. कवि दीप ने एक दिन बिक जाएगाlमिट्टी के मोल ,मनोज सिन्हा ने रूप तेरा मस्ताना.. नीरज सिन्हा ने आज रपट आये तो..भूपिंदर सिंह द्वारा नाम अब्दुल हैl मेरा सबकी खबर रखता हूँ..उत्तम सिन्हा ने रिमझिम गिरे सावन… अजय चटर्जी ने प्यार के इस खेल में इनके अलावे कन्हैया ,छोटन राम आदि ने एक से एक गाने गाकर उपस्थित संगीत प्रेमियों की वाह वाही लूटीlकार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश,बीरबल ,राजेन्द्र आदि का बहुत योगदान रहाl