रघुवर दास के रांची आवासीय कार्यालय में भाजपा नेताओं की भीड़
रांचीl झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास आज संध्या ध्रुवा स्थित अपने आवास पहुंचेl रघुवर दास के रांची आने की खबर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पहले ही पता चल चुकी थीl रघुवर दास के आवास के इर्द-गिर्द सैकड़ो छोटे-बड़े वाहन खड़े नजर आए l झारखंड के विभिन्न जिलों के सैकड़ो भाजपा के नेता कार्यकर्ता रघुवर दास से मुलाकात किया हैंl रघुवर दास से मिलने वालों में अधिकतर ओबीसी, दलित एवं सामान्य वर्ग के लोग हैंl
भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रघुवर दास से मुलाकात कर झारखंड की स्थिति पर चर्चा कर रहे हैंl वही झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास लोगों से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर काम करने की अपील कर रहे हैंl रघुवर दास से मिलने वाले लोग उनसे पुनः झारखंड आने की अपील कर रहे हैंl सैकड़ो भाजपा नेता और कार्यकर्ता रघुवर दास से मुलाकात कर अपनी अपनी बातों को रखा हैl रघुवर दास से रांची में दो दिनों तक सैकड़ो भाजपा समर्थ को ने मुलाकात की हैl उनके समक्ष अपनी बातों को रखा है l उनमें ज्यादातर चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले भाजपा नेता भी शामिल हैl बताया गया की रघुवर दास से सांसद और विधायकों ने मुलाकात की हैl कुछ सांसदों ने अपने मनचाहे प्रत्याशियों को सीट देने की बात रघुवर दास से किया हैl वहीं कई विधायकों ने मुलाकात कर पार्टी की बातों को किया है l हालांकि रघुवर दास इस मुद्दे पर बहुत मुखर नजर नहीं आएl उन्होंने इस मुद्दे पर बहुत चर्चा नहीं किया हैl