Breaking News

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति ने बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया

रामगढ़l आर ए माइनिंग बरका सयाल मे कार्यरत मजदूरों को काम से निकाल दिया था। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति रामगढ़ी के ने उन्हीं के समस्या यानी पुन: नियोजन को लेकर एक दिवसीय शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन महाप्रबंधक कार्यालय बरका सयाल समक्ष रखी गई । इस बैठक की अध्यक्षता गिरी शंकर महतो तथा संचलन संजीव साहू ने किया l इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से कहा कि बीते 26 जनवरी को R.A.माइनिंग कंपनी मे कार्यरत मजदूरों के द्वारा दिन कार्य के बदले दोगुनी कार्य मजदूरी की मांग कर रहे थे लेकिन सीसीएल परियोजना पदाधिकारी कैंप पहुंचकर इन मजदूरों के साथ अमान्य व्यवहार, अभद्र व्यवहार ,गाली गलौज कर काम से निष्कासित कर दिया तथा कुछ मजदूरों को ट्रांसफर बोलकर कम से बैठा दिया गयाl पीड़ित मजदूर अपनी पुन: नियोजन को लेकर सभी जगह पर अपनी गुहार लगाई लेकिन कहीं पर सकारात्मक पहल नहीं हो पाया l अंत में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति रामगढ़ के द्वारा इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए महा प्रबंधक कार्यालय बड़का सयाल के समक्ष एक दिवसीय शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया l इस धरना प्रदर्शन में कहा गया कि इस धरना प्रदर्शन से अगर मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी l भूख हड़ताल का भी रूपरेखा तैयार की जायेगी l इस धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से राजेंद्र बेदिया, लीला वती महतो,शुभान अंसारी, गिरी शंकर महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, संजीव साहू, प्रभु दयाल महतो, मनोरंजन महतो,रविंद्र महतो, पंकज यादव, सुशील महतो,नेमी महतो, बाबू लाल महतो, दीपेंद्र महतो, बिनोद महतो,परसु राम डांगी, विकाश नायक, आर्यन तोप्पो, कुलदीप महतो, दिलीप बेदिया, अजीत महतो, आनंद कु गन्झु, पन्नू गन्झु, अब्दुल राउफ्, प्रयाग कुमार, विद्युत करमाली, राज कुमार महतो, द्वारिका महतो, एजाजूल अंसारी, हीरा लाल महतो, हसन अंसारी, मुख लाल महतो, मंजर अंसारी , लक्ष्मण महतो , आशा देवी, रीना देवी, गौरी देवी, नितु देवी, गीता देवी,समेत हज़ारों लोग उपस्थित थे l