बरकाकाना क्षेत्र में जल्द एक पब्लिक लाइब्रेरी बनाया जाएगा : डॉ शाहनवाज खान
बरकाकाना(रामगढ़)lबरकाकाना क्षेत्र के पांच उच्च विद्यालयों के 50 छात्र छात्राओं को बुद्धिजीवी मंच द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। साथ ही बरकाकाना क्षेत्र के उन युवाओं को भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जो 2023-24 में सरकारी नौकरी प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सम्मान समारोह नया नगर बरकाकाना दो नंबर गेट के समीप सामुदायिक भवन में हुआ।
मुख्य अतिथि के तौर पर सेन्ट्रल रिपेयर शॉप बरकाकाना के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा कि बुद्धिजीवी मंच के कोशिशों को सलाम करता हूं शिक्षा के प्रेरित करना अच्छी बात है। शिक्षा विकास की धुरी है मैं भी क्षेत्र को शिक्षित और विकसित बनाने में सहयोग दूंगाl बड़कागांव विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद ने कहा कि बुद्धिजीवी मंच का प्रयास सराहनीय है। उन्होनें कहा कि शिक्षा से विकास के रास्ते खुलते हैं मंच उन गरीब ग्रामीण को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहा है जिनके यहां उच्च शिक्षा का प्राप्त करने का सोच और संकल्प की कमी है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एस ओ पी सुनील सहारे ने कहा कि आज के इस युग में शिक्षा के बिना विकास और संपन्नता की कल्पना असंभव सा है। अतः शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते रहें।
सीनियर अधिवक्ता धनंजय यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ स्वास्थ्य और विकास के लिए कार्य करना बुद्धिजीवी का असल परिचय है। मंच के कार्यों से में प्रभावित हूं। बरकाकाना ओ पी प्रभारी अख्तर अली ने कहा कि शांति और सद्भावना बनाए रखने की पहल से प्रशासन को भी सहयोग मिलता है। पिछले कुछ दिनों से बुद्धिजीवी मंच का ऐसा भी प्रयास रहा है। मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमली ने कहा कि क्षेत्र को एजुकेशन हब बनाने में आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। क्षेत्र में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों की भी जरूरत है। जैसे पर मेडिकल एंड नर्सिंग स्टाफ कॉलेज की स्थापना होनी चाहिए। मंच के सचिव डॉ शाहनवाज खान ने कहा कि बहुत जल्द बरकाकाना क्षेत्र में एक पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी जिस से क्षेत्र के छात्र युवा को सरकारी और गैर सरकारी नौकरियां लेने में मदद मिलेगी। इस पुनीत कार्य के लिए सी सी एल और रेल अधिकारियों की सहयोग अपेक्षित है।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता रेलवे स्टेशन प्रबंधक सह बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष प्रदीप करमाली ने किया और संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सह बुद्धिजीवी मंच के सचिव डॉ शाहनवाज खान ने कियाl जबकि धन्यवाद ज्ञापन उमेश महतो ने किया।
इस अवसर पर प्रदीप चक्रवर्ती, पंचम करमाली, सुशील कुमार, सुरपति देवी, देवकीनंदन बेदिया, जी एस राय, संजय शर्मा, महावीर राम,ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सोनी महतो, कवित्री बेदिया, फरीदा खातून, पूर्णिमा देवी, निशा परवीन, देवकी बेदिया, रामा ठाकुर, गुड्डू कुमार, दिनेश करमाली, रविंद्र मुंडा, सुरेंद्र बेदिया, मो इमरान, आफताब आलम, दिलदार मास्टर, शिवशंकर बेदिया, तृतियाल बेदिया, रियासत हुसैन, नरेश प्रजापति, मदन दांगी, विनोद मुंडा, भगवान सिंह, दिलीप कुमार,भारत करमाली आदि उपस्थित थे।