Breaking News

रांची रेल मंडल के अंतर्गत चल रहे रेल परियोजनाओं के कार्य का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने निरीक्षण किया

पावर हाउस चुटिया और केतारी बागान में जल्द बनेगा फ्लाय ओवर

रांचीlकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार सह रांची के सांसद संजय सेठ ने आज रांची रेल मंडल के अंतर्गत चल रहे रेल परियोजनाओं का निरीक्षण किया तथा रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कीl अमृत काल के निमित्त रांची रेलवे स्टेशन का 3.30 करोड़ एवं हटिया रेलवे स्टेशन का 2.79 करोड़ की लागत से जिर्णोद्धार होना है साथ ही पिस्का स्टेशन, बालसीरिंग, नामकुम, टाटीसिल्वे, गंगाघाट, सिलली, एवं मुरी स्टेशन, का जिर्णोधार का काम लगभग 6 महीना में पूर्ण होने की उम्मीद है। वहीं अब
धुर्वा, डोरंडा, हिनू, क्षेत्र के लोगों को अब मेंनरोड जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी नेपाल हाउस के पास निर्मित ब्रिज के पास से 25 करोड़ की लागत से फ्लायओवर का निर्माण किया जा रहा है जो सीधे भारत पेट्रोलियम के पास उतर जाएगा। वही नामकुम और बांसुली आर ओबी का टेंडर कर दिया गया है जिसका जल्द ही शिलान्यास किया जाएगा। वही पहाड़ी बाबा को जल चढ़ाने के लिए नामकुम स्थित स्वर्ण रेखा घाट से भक्त जल उठते हैं भक्तों को जल उठते के लिए रेलवे क्रॉसिंग पार होकर जाना पड़ता है। वहाँ जल्द ही अंडर पास का निर्माण किया जाएगा। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया नगरी, नया सराय ,हटिया पुलिस मुख्यालय के पास निर्माण आरओबी के कार्य प्रगति पर हैं । सिरम टोली फ्लाईओवर निर्माण में आ रही समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा हुई सिलली में बासारूली के समीप बनने वाली अंडरपास एवं ईलू रेल लाइन की प्रगति पर भी चर्चा हुईl रेलवे जंक्शन मुरी से विसरिया गांव तक सड़क निर्माण की दिशा में अब तक हुई कार्रवाई पर चर्चा कर इसमें तेजी लाने का निर्देश दियाl सेवर टोली के समीप अंडरपास निर्माण के दौरान रास्ता बंद होने से आदिवासी परिवार को हो रही समस्याओं पर चर्चा कर इसका समाधान करने को कहाl साथ ही सभी स्टेशन पर चल रहे कार्य को तेज गति से क अभिलंब पूर्ण करने की बात कही मुरी स्टेशन पर एक्सीलेटर लगकर तैयार हो गए हैंl जल्दी इसका उद्घाटन माननीय मंत्री के द्वारा किया जाएगाl आज की इस समीक्षा बैठक में हटिया के विधायक नवीन जायसवाल मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा सहित रेल के कई अधिकारी उपस्थित रहेl